झंबर में चार माह से लापता संजय शर्मा का जंगल में मिला कंकाल

झंबर में चार माह से लापता संजय शर्मा का जंगल में मिला कंकाल

गहरी खाई में गिरने से जताई जा रही आशंका, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की ग्राम पंचायत झंबर में गत साडे 4 महीनों से लापता संजय शर्मा का कंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह कंकाल गांव के जंगल में ही मिला है। वहीं कंकाल के पास पड़े चप्पल और कपड़ों से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान संजय शर्मा पुत्र जगन्नाथ निवासी वार्ड नंबर-तीन झंबर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 9 अगस्त 2022 को 50 वर्षीय संजय रोजमर्रा की तरह अपने पशुओं को चारा काटने के लिए जंगल में गया था, जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसके बच्चों की चिंता बढ़ने लगी। ऐसे में संजय की पत्नी सुनीता देवी ने अपने परिवारजनों को बताया और उन्होंने इधर-उधर उसकी खोज की लेकिन वह रात भर जाने लोटा।

वहीं, सुबह होते ही संजय के छोटे भाई राजेश कुमार और भतीजे मनीष कुमार ने इसकी सूचना पंचायत को दी और पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव वासियों के साथ टीमें गठित कर इधर-उधर पूरा जंगल पड़ताल मारा, लेकिन संजय का कोई सुराग नहीं मिला, आखिरकार पंचायत और उसके परिवारजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर ऊना को दी। सूचना मिलते ही एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी थानों को संजय की गुमशुदा की तलाश बारे सूचित करने के बाद पूरे दल-बल के साथ झंबर पहुंचे, यहां तक कि उन्होंने स्क्वायड डॉग की सहायता भी ली, परंतु लाख कोशिश करने के बाद संजय का सुराग तक नहीं मिला।

वहीं, दिनचर्या की तरह जब गांव वासी दिनांक 25 दिसंबर 2022 को जंगल में लकड़ियां व घास लाने के लिए गए थे तो उन्होंने 60 से 70 मीटर गहरी खाई में एक नर कंकाल देखा, जिसको देखते ही वह काफी भयभीत हो गए और उन्होंने आशंका जताते हुए तुरंत इसकी सूचना संजय के भाई राजेश को दी, ऐसे में सूचना मिलते ही राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने अपने भाई के कंगाल को पहचान लिया। इसके बाद राजेश ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रवेश शर्मा व उप-प्रधान जीवन शर्मा को दी, उन्होंने भी मौके पर पहुंच कर कंगाल की शिनाख्त करने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, पंचायत और ग्राम वासियों ने आशंका जताई है कि संजय की मौत घास काटते वक्त गहरी खाई में गिरने से हुई है। वहीं, पुलिस थाना सदर ऊना से एसएचओ संजीव कुमार अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कंगाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है और पुलिस ने कंगाल को निरीक्षण हेतु टांडा मेडिकल लैब भेज दिया है, मौत के असली कारणों का पता बाद में ही चल पाएगा।