ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बांटे मेधावियों को टेबलेटस

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बांटे मेधावियों को टेबलेटस
ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां मंे मेधावी छात्र व छात्राओं को टेबलेटस वितरित किए। वर्ष 2021 के दौरान दसवीं व 12वीं कक्षा में मेरिट हासिल करने वाले सरकारी व निजी विद्यालयों के 139 छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए। इनमें 10वीं कक्षा मंे उत्तीर्ण 74 तथा 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण 65 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसकी बदौलत आज घर के नजदीक ही क्षेत्र के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से विद्यार्थियों को न केवल निःशुल्क पुस्तकें व दोपहर के भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है, बल्कि परिवहन निगम की बसों में मुफ्त आवाजाही भी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने टेबलेट हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा अन्य बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत दी।  इससे पूर्व उन्होंने डुमखर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्रिकेट खिलाड़ियों को 20 खेल किटें वितरित की।
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, बीडीसी बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, मुच्छाली पंचायत के प्रधान विजय शर्मा, मिल्क फेड के निदेशक राजिन्द्र मलांगड़, हिम फेड के निदेशक चरणजीत शर्मा, जल शक्ति विभाग के एसडीओ हरभजन सिंह, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, बीडीओ बंगाणा रमेश कुमार, थानाकलां विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव पराशर, प्रमुख समाजसेवी अभय पराशर सहित विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक व अभिभावकगण तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।