ऑपरेशन कावेरी के तहत सुडान से सकुशल घर पहुंचे रोहित 

ऑपरेशन कावेरी के तहत सुडान से सकुशल घर पहुंचे रोहित 

ऊना/सुशील पंडित : सूडान में चल रहे गृह युद्ध के बीच भारतीयों की सकुशल घर वापसी शुरू हो चुकी है। जिला ऊना के उपमंडल अम्व के तहत पड़ते गांव लोअर अंदोरा के रहने वाले 25 वर्षीय युवा रोहित शर्मा की केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कावेरी के तहत सकुशल घर वापसी हुई है। हालांकि सूडान में अपने अंतिम 15 दिनों को याद कर रोहित अभी भी सिहर जाते हैं, जब एक कमरे में बंद रहकर वो दिन गुजारने पड़े और बमों की बारिश के बीच पल पल जिंदगी पर खतरा मंडराते हुए दिखता था। केंद्र सरकार के ऑपरेशन कावेरी का रोहित और उनके परिवार के लोग भी धन्यवाद करते हैं कि केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते उनके लाडले और अन्य भारतीयों की घर वापसी सुनिश्चित हो रही है। हालत यह है कि रोहित शर्मा को सूडान से देश वापसी में 4 दिन का समय लग गया। सूडान में एयरस्पेस पूरी तरह बंद होने के बाद भारतीय नागरिकों को समुद्र के रास्ते वहां से निकालकर जेद्दाह पहुंचाया जा रहा है और वहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर घर वापस लाया जा रहा है। रोहित शर्मा दिसंबर 2019 में सूडान में रोजगार की चाहत लेकर गए थे।