सुखप्रीत हत्याकांड में खुलासा: विदेश में बैठे आतंकी लखबीर लांडा ने करवाया मर्डर

सुखप्रीत हत्याकांड में खुलासा: विदेश में बैठे आतंकी लखबीर लांडा ने करवाया मर्डर

तरन तारन: शनिवार को दिनदहाड़े खेतों में 35 वर्षीय सुखप्रीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है।  पुलिस ने हत्या के आरोप में आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के सहित 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। ये केस पुलिस ने मृतक युवक के पिता गुरचरन सिंह निवासी गांव हरिके के बयानों पर दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके, उसके साथी महक निवासी हरिके, गुरप्रीत सिंह निवासी मक्खू, मिट्ठू मराड़ी सिंह निवासी शाबाजपुर और सुखमनप्रीत सिंह उर्फ कालू निवासी शाबाजपुर को केस में नामजद किया है।

कपूरथला से प़ुलिस ने कई संदिग्ध अपनी हिरासत में लिए हैं। थाना सदर तरनतारन के SI नरेश कुमार ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है, लेकिन किसी को हिरासत में लेने के बारे में पुलिस फिलहाल चुप है। जानकारी के अनुसार सुखप्रीत सिंह 6 महीने से अपनी बुआ के घर में रह रहा था। शनिवार को वह खेतों में था, तभी कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे। उन्होंने खेतों में ही सुखप्रीत को 3 गोलियां मारीं और वहां से फरार हो गए थे। वारदात का पता चलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।परिवार ने बताया कि सुखप्रीत की कुछ लोगों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि हत्या के पीछे आतंकी लखबीर का हाथ है।