पंजाबः सरकारी बस में गर्भवती महिला को ना उतारने पर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल 

पंजाबः सरकारी बस में गर्भवती महिला को ना उतारने पर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल 

बठिंडाः जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पंजाब रोडवेज की बस में महिलाओं द्वारा काफी हंगामा किया गया। दरअसल, बस में सफर कर रही सवारियों का आरोप है कि उक्त बस में एक गर्भवती महिला सफर कर रही थी। इस दौरान उक्त महिला ने जहां उतरना था उसे बस कंडक्टर द्वारा उतारा नहीं गया। जिसके बाद बस में सफर कर रहे लोगों द्वारा इस बात का विरोध किया गया। इस दौरान चलती बस में काफी हंगामा हुआ। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

जिसमें महिला सहित कुछ अन्य लोग कह रहे है कि बस इसके बाप की है जो रोक नहीं रहा है। इस दौरान महिला कह रही है कि उक्त कंडक्टर ने उसे बस से नहीं उतारा। इस दौरान अन्य व्यक्ति कह रहा है कि उक्त गर्भवती महिला ने अभी चलती बस से गिर जाना था अगर वह उसे ना पकड़ता। इस हंगामे के दौरान भी काफी समय तक बस चालक द्वारा बस को रोका नहीं गया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर उक्त महिला को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेवार होता।

इस दौरान कंडक्टर कह रहा है कि देख कर बस में चढ़ा करों। वहीं व्यक्ति ने कहा कि जो बस के स्टॉपिज है वहां पर वह भी भाग कर चढ़े है, उस दौरान कौन-सा बस चालक ने स्टॉपिज पर बस को रोका था। जिसके बाद उक्त स्टॉपिज पर बस रूकी तो सवारियां नीचे उतरी और बस के आगे खड़ी होकर हंगामा करने लगी। महिला ने कहा कि वह पैसे देकर बस में सफर कर रही थी, लेकिन बस चालक और कंडक्टर द्वारा उसके साथ बदतमीजी की गई। काफी समय तक हंगामा होने के बाद लोगों ने उक्त बस को वहां से रवाना कर दिया।