पंजाबः कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह अमित शाह का आया बड़ा बयान 

पंजाबः कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह अमित शाह का आया बड़ा बयान 

चंडीगढ़ : पंजाब में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि पंजाब के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है। पंजाब में स्थिति को केंद्र सरकार किसी सूरत में आऊट ऑफ कंट्रोल नहीं होने देगी। अमित शाह ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें इसमें मिलकर काम करेंगी।

बता दें कि राज्य में पिछले कुछ महीनों के दौरान कई वीआईपी लोगों की हत्याएं हुई हैं। सिद्धू मूसेवाला के बाद हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी और उसके बाद डेरा सच्चा सौदा के भक्त प्रदीप की हत्या हो चुकी हैं। वहीं राज्य में दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे जा रहे हैं।

दूसरी ओर ड्रग्स की बात करें तो नशे को खत्म करने का वादा करके पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता आई थी, लेकिन पंजाब में बढ़ रहे नशे के कारोबार के कारण आम आदमी पार्टी को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में अमित शाह की हालात को कंट्रोल से बाहर न जाने देने की बात साफ कर रही है कि केंद्र सरकार पंजाब के हालात पर पूरी नजर बनाकर चल रही है।