पंजाबः इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर हुए RPG अटैक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, DGP ने दी जानकारी

पंजाबः इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर हुए RPG अटैक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, DGP ने दी जानकारी
पंजाबः इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर हुए RPG अटैक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मोहालीः पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर की बिल्डिंग पर हुए आरपीजी अटैक मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब पुलिस ने सेंट्रल एजेंसी और एटीएस महाराष्ट्र के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चला इस हमले में मुख्य आरोपी चरत सिंह को पकड़ा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर सांझी की है।

अब उसे जल्द पुलिस पंजाब लाकर रिमांड लेगी। इससे पहले हाल ही में पुलिस ने 9 मई की रात हुए इस हमले में कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। कुल 13 आरोपियों में से 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। अब आरोपी चरत सिंह के पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ सप्लीमेंट्री चालान पेश किया जाएगा। मामले में एक नाबालिग भी पकड़ा जा चुका है।

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307, 212, 216,120 बी, एक्सप्लोसिव और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस की चार्जशीट में घटना को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और गैंगस्टर ने रचा था। आईएसआई की पनाह पाए आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने हमले की जिम्मेदारी पिछले दिनों पकड़े गए नाबालिग और हरियाणा के गैंगस्टर दीपक सुरखपुर को सौंपी थी। इस हमले में पंजाब के गैंगस्टर लखविंदर सिंह लंडा ने भी सहयोग किया था। लंडा फिलहाल कनाडा में है, जबकि रिंदा पाकिस्तान में छिपा हुआ है।