पंजाबः CM मान के ‘डिबेट चैलेंज’ पर Sunil Jakhar का आया बड़ा बयान

पंजाबः CM मान के ‘डिबेट चैलेंज’ पर Sunil Jakhar का आया बड़ा बयान

चंडीगढ़ः पंजाब सी.एम. भगवंत मान द्वारा विपक्षी दलों के अध्यक्षों को दी गई खुली डिबेट की चुनौती को स्वीकार करने के बाद पंजाब सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 1 नवम्बर को सी.एम. भगवंत मान की टैगोर थिएटर में विरोधियों के साथ डिबेट होने जा रही है। वहीं भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को कहा कि जिस बात के सारे फसाने में जीकर न था वही बात जनाब को गवारा न हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने रात में ऐसा कुछ नहीं कहा था, जिसे पढ़कर सीएम अपने आपे से बाहर हो गए। सीएम को आड़े हाथ लेते हुए जाखड़ ने कहा कि वह अपने शब्दों का लिहाज भूल गए हैं। जाखड़ ने कहा कि थिएटर वगैरह तो ड्रामा के लिए होता है।

जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान तो पहले ये बताएं कि आखिर किसके दबाव में आकर उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना स्टैंड चेंज किया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल नहर का सर्वे करने की बात कही गई थी, जिसमें सीएम मान ने हामी भरी थी। जाखड़ ने इसपर कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत करने की जगह ही नहीं बनती है। उन्होंने कहा कि जिस शब्दावली का प्रयोग सीएम मान ने किया वह उनके पद पर शोभा नहीं देता। जाखड़ ने कहा कि याद किया जाए जब केजरीवाल ने कहा था कि मेरे पास पंजाब के पानी का हल है और इसे हम एक दिन में हल कर देंगे।

बता दें कि इन दिनों राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित बॉर्डर एरिया में गए हुए हैं। वहां उन्होंने नशे और माइनिंग का मुद्दा उठाया है। जाखड़ ने इसी बात को लेकर कहा है कि लगता है सीएम मान राज्यपाल की बात से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि लोगों ने आपको अन्य पार्टियों के सामने 2022 में जिताया था। 92 सीटें आपके पास है। पंजाब की जनता जवाब मांगती है कि कहां गए 50 हजार करोड़ रुपए और एसवाईएल का पानी क्यों देना चाहते हो। जाखड़ ने तीखे शब्दों में सीएम मान से सवाल किया कि भगवंत मान जी सवाल पूछने की जगह जनता के सवालों के जवाब दें और मर्यादा में रहकर बात करें।

जाखड़ ने प्रधानमंत्री के पानी वाले बयान को लेकर कहा कि वह देश के सीएम है, जिसमें उनकी जिम्मेदारी एक राज्य नहीं बल्कि पूरे देश की है। वह देश को देखकर बात रखते हैं। उनकी बातों में ये भी स्पष्ठ है कि पंजाब के पास देने के लिए पानी नहीं है। संवाददाताओं द्वारा जब ये पूछा गया कि क्या भाजपा टैगोर थियेटर जाएगी, इसपर जाखड़ ने कहा कि क्या आपने मुझे कभी भी ड्रामा या नौटंकी करते हुए देखा है, नहीं न। तो मैं क्यों जाऊंगा।