पंजाबः बनियान में थाने में बैठकर शिकायत दर्ज करने वाला Sub Inspector सस्पेंड, देखें वीडियो

पंजाबः बनियान में थाने में बैठकर शिकायत दर्ज करने वाला Sub Inspector सस्पेंड, देखें वीडियो

अमृतसरः थाने के अंदर बनियान पहन लोगों से डील करना सब इंस्पेक्टर के लिए भारी पड़ गया। बनियान में लोगों से बातचीत करते हुए का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर अमृतसर भी हरकत में आ गए। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को आइडेंटिफाई करके उसे सस्पेंड कर दिया है। सब-इंस्पेक्टर की पहचान स्वर्ण सिंह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना थाना रामबाग-डिवीजन की है। कोई व्यक्ति अपने घर पर हुए हमले को लेकर शिकायत लेकर पहुंचा था। थाने में पुलिसकर्मी बनियान में बैठा था और उसने बिना वर्दी पहने ही शिकायतकर्ता के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया।

वीडियो में सब इंस्पेक्टर स्वर्ण सिंह के बाल बिखरे हुए थे और एक तरफ उसकी बेल्ट रखी हुई थी। बातचीत करते हुए वे कुछ खा रहा था, खाने वाला बर्तन भी उसके सामने पड़ा था। बीच में उसने गिलास उठाया और दूसरी तरफ रख दिया। इसी दौरान उक्त सब इंस्पेक्टर की किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। एडीसीपी नवजोत सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सब इंस्पेक्टर स्वर्ण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बनियान में बैठ कर लोगों से डील करना निंदनीय बात है। सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।