पंजाबः मनी ट्रांसफर दुकानदार से Gun Point पर नगदी सहित अन्य सामान लेकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो

पंजाबः मनी ट्रांसफर दुकानदार से Gun Point पर नगदी सहित अन्य सामान लेकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं लुटेरों ने थाना कुमकलां के अधीन आते गांव हाडियां में लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दुकानदार बसंत कुमार से नकदी, मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान भी लूट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हाडियां अड्डे में मां टेलीकॉम नामक दुकान चलाने वाले दुकानदार बसंत कुमार ने बताया कि वह मनी ट्रांसफर का भी काम करता हैं।

रात करीब 8 बजे वह अपनी दुकान पर ग्राहकों से बातचीत कर रहा था, तभी 4 लुटेरे वहां आए, उनमें से 2 के हाथ में पिस्तौल थी और उन्होंने अपना मुंह बांध रखा था। लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार से करीब 45 हजार रुपये जबरन लूट लिए और उसके पास मौजूद 4 मोबाइल फोन भी छीन लिए। बताया जा रहा है कि लुटेरे दुकान में खड़े ग्राहक से 10 हजार कैश भी छीनकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि लुटेरे बेखौफ होकर आए और लूटपाट के दौरान उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट की। जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वारदात के दौरान 3 लुटेरे दुकान में घुस गए, जबकि एक लुटेरा दुकान के बाहर खड़ा होकर आसपास की निगरानी करता रहा। 

लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने बताया कि लूट की घटना से पहले एक व्यक्ति उसके पास आया था, जिसने कहा था कि उसे कुछ नगदी ट्रांसफर करवाकर कैश करवाना है और उसने दुकानदार से पूछा कि वह मौके पर उसे कितना कैश दे सकता है। इसके बाद वह शख्स वापस चला गया और कुछ मिनट बाद लूट की वारदात हो गई। कुमकलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है और लुटेरों की तलाश की जा रही है।