पंजाबः बाल दिवस पर रेडक्रॉस ने शुरू किया स्पेशल बच्चों के लिए स्कूल, देखें वीडियो

पंजाबः बाल दिवस पर रेडक्रॉस ने शुरू किया स्पेशल बच्चों के लिए स्कूल, देखें वीडियो

मोगाः रेडक्रॉस की और से आज बाल दिवस के मौके पर स्पेशल बच्चों के लिए  रेडक्रॉस स्कुल  को मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह द्वारा शुरू किया गया। यह स्कूल मोगा के गोधेवाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल की एक अलग बिल्डिंग में बनाया गया है। जहां पर स्पेशल बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। जिक्रयोग है कि यहां पर पहले भी स्पेशल बच्चों के लिए स्कूल चलाया जाता था, लेकिन पिछले सालो देश में कोरोना महामारी के कारण इसको बंद कर दिया गया था।

डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने बताया कि स्पेशल बच्चों के माता पिता की और लगातार मांग की जा रही थी कि स्कूल को दोबारा शुरू किया जाए। अभिभावकों की मांग को देखते हुए आज से फिर इस स्कूल को चालू कर दिया गया है। वहीं बच्चों को घरों से लाने और उन्हें वापिस घर छोड़ने के लिए स्कूल वैन का भी इंतजाम किए गया है। उन्होंने कहा की अभी स्कूल में दो कमरे है और अगर जरुरत पड़ी तो और भी कमरे बना कर दिए जायेगे। वहीं उन्होंने कहा कि स्पेशल बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा काम है।