पंजाबः किसानों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में रेलवे स्टेशन पर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कोयला अनलोड होने से आसपास के गांवों के लोग काफी परेशान का सामना करना पड़ा था। किसानों का कहना है कि कोयला अनलोडिंग से होने वाले प्रदूषण के कारण गांव के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। कोयले की राख लोगों के घरों में घुसने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों के घरों में कालिख घुसने से उनके कपड़े तक खराब हो गए हैं। जिसके चलते आज उन्होंने किरती किसान यूनियन के सहयोग से फतेहगढ़ चूड़ियां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को बंद कर धरना शुरू कर दिया और कहा कि जो कोयले की गाड़ी यहां आई है। यहां अनलोड न किया जाए और इस ट्रेन को वापस भेजा जाए।

धरना समाप्त कराने के लिए अजनाला के तहसीलदार जगतार सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि यह कोयला यहां नहीं उतारा जाएगा। किसानों के विरोध प्रदर्शन के आगे रेलवे विभाग को झुकना पड़ा और कोयले से भरी ट्रेन को वापस भेजना पड़ा। इस मामले की जानकारी देते हुए कीर्ति किसान यूनियन के नेता सुखदेव सिंह ने कहा कि पहले भी यहां कोयला अनलोड किया जाता था, जिससे लोग काफी परेशान थे। जब उन्हें चिंता हुई तो उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर इसे रुकवाया लेकिन अब फिर से कोयला अनलोड किया जा रहा है।जिसके चलते आज किसानों और ग्रामीणों द्वारा धरना देकर कोयला ट्रेन को रोक दिया गया है। अगर दोबारा यहां कोयला अनलोड किया गया तो वे रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर देंगे।