पंजाबः गैंगस्टर अर्शदीप ढल्ला व हरदीप निज्जर के खिलाफ Proclamation नोटिस जारी

पंजाबः गैंगस्टर अर्शदीप ढल्ला व हरदीप निज्जर के खिलाफ Proclamation नोटिस जारी

मोहालीः गैंगस्टर अर्शदीप ढल्ला व हरदीप निज्जर के खिलाफ प्रोकलामेशन नोटिस जारी किया गया है। उक्त दोनों आरोपी कैनेडा में छिपे हुए है और वहीं से अपना गिरोह चला रहे है। जिसके तहत अब उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। विशेष सीबीआई-सह-एनआईए न्यायाधीश राकेश कुमार गुप्ता की अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 82 के तहत एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कनाडा से संचालित आरोपियों को पेश होने के लिए कहा गया है।

अगर 18 मई तक गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला और हरदीप निज्जर कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो दोनों को भगोड़ा घोषित कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा 8 अक्टूबर, 2021 को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, दोनों को 18 मई तक अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। ऐसा ना करने की सूरत में उनके विरुद्ध भगौड़ा अपराधी की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इन दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अगर पंजाब की बात करें तो यहां भी कई मामलों में दोनों आरोपी शामिल हैं।

बता दें कि एनआईए ने पहले केटीएफ के कनाडा अपराध प्रमुख पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी, जो 2021 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश से जुड़ा था। अर्श डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है और अब वह कैनेडा में रह रहा है। कई आतंकवादी गतिविधियों में आरोपी नामजद है। इसके खिलाफ 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक अर्शदीप डल्ला यूएपीए तहत वांछित आतंकी हरदीप निज्जर का करीबी है। ये आतंकवादी गतिविधियां हत्या, जबरन वसूली, बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी से जुड़ी हुई हैं।