पंजाब : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाही, देखें वीडियो

पंजाब : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाही,  देखें वीडियो

कोटकपूरा : डीजीपी पंजाब की हिदायत और फरीदकोट के आईजी व एसएसपी के दिशा निर्देशों पर कोटकपूरा पुलिस की तरफ से आज डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल की अगुवाई में नशा के लिए बदनाम विभिन्न बस्तियों में ऑपरेशन के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान शक्की लोगों के घरों की तलाशी ली गई और शक्की लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। इसके अलावा इस क्षेत्र में आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली गई।

इस मौके पर डीएसपी कोटकपूरा शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि नशा तस्करी रोकने व नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने आला अधिकारियों की हिदायत पर सर्च आप्रेशन चलाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री व डीजीपी की हिदायत पर समय-समय पर ऐसे ऑपरेशन चलाए जाते है और भविष्य में यह सिलसिला जारी रखा जाएगा।

बठिंडा पुलिस का नशे के खिलाफ सर्च अभियान

बठिंडा पुलिस ने नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। धोबियाना बस्ती और संगत मंडी में नशा तस्करों के घरों में चेकिंग की। जिसका नेतृत्व बठिंडा के एसएसपी ने किया। एसएसपी ने कहा कि हम किसी भी नशा तस्कर को नहीं बख्शेंगे और नशे का खात्मा करेंगे। इसके तहत हॉट स्पॉट नशे वाली जगह है, वहां चेकिंग की जाएगी और यह अभियान इसी तरह से जारी रहेगा।

मोगा में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

मोगा में पंजाब सरकार और पंजाब के डीजीपी के दिशा निर्देशों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और घरों में तलाशी ली जा रही है। वही मोगा में डीआईजी इंदर बीर गिल और एसएसपी मोगा विवेक शील की अगुवाई में जिले भर में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है और अलग अलग बस्तियों में घरों की चेकिंग की जा रही है। ताकि नशा तस्करों को पकड़ा जा सके उसकी कड़ी के तहत साधा वाली बस्ती में सुबह से रेड की जा रही है।

लुधियाना पुलिस की नशा तस्करों पर रेड

नशे पर लगाम लगाने के लिए जहां पंजाब भर में डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए गए है। वहीं लुधियाना में एडीजीपी सुनीता पूगे और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन के लिए खुद मैदान में उतरे हैं। इस अभियान के दौरान बाइकों की चेकिंग की गई। लुधियाना में अलग-अलग जगहों पर करीब 500 पुलिस कर्मचारी आज शहर के नशा तस्करों पर रेड करने में जुटे हैं। खुद ADGP सुनीता पूंज और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल फील्ड में उतरकर रेड पॉइंट को चेक कर रहे हैं। पंजाब पुलिस की ओर से नशा तस्करों को सीधी चेतावनी दी गई।

तरनतारन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाया गया सर्च अभियान

डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज पूरे पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आज तरनतारन जिले के हरिके पत्तन इलाके में बठिंडा रेंज के डीआइजी अजय मलूजा और तरनतारन के एसएसपी अश्वनी कपूर द्वारा हरिके पत्तन इलाके की चेकिंग की गई। इस दौरान 4 मामले एक्साइज, 3 एनडीपीएस, 1 पीओ को गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर ढाई लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। आज की चेकिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। तरनतारन क्षेत्र की चार सेक्शनों में चेकिंग की जा रही है, जिसमें 550 कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।

अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन

पंजाब में नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। वहीं आज अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने घर-घर छापेमारी कर नशा तस्करों के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया है। उन्होंने और अमृतसर के एडीजी और अमृतसर के एसएसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाली दवाओं के कारण नशे की सप्लाई चेन बढ़ जाती है। इसलिए इसे रोकने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। वहीं, एसएसपी अमृतसर ने नशे के आदी आम लोगों से भी अपील की है कि अगर वे नशा छोड़ना चाहते हैं तो एसएसपी और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशनों से संपर्क कर सकते हैं। यह सर्च ऑपरेशन सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है और अमृतसर में करीब नौ से 10 ठिकानों पर चलाया जा रहा है।