पंजाबः थाने की SHO लगे रिश्वत के आरोप, अधिकारी का आया बयान, देखें वीडियो 

पंजाबः थाने की SHO लगे रिश्वत के आरोप, अधिकारी का आया बयान, देखें वीडियो 

बठिंडाः थाना नेहियांवाला के एसएचओ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां नशे के साथ पकड़े युवक को मिलवाने के बदले मां ने एसएचओ पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर बीते दिन शाम को एडिशनल सेशन जज के आदेशों पर थाना नेहियांवाला में दबिश दी गई। दरअसल, शुक्रवार को आदर्श नगर निवासी एक महिला अदालत में पेश हुई कि इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उसकी बेटी को पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने उसे मिलवाने की जगह उसे ही थाने में बंद कर दिया। जबकि वारंट अधिकारी द्वारा मौके पर थाने में रेड करने पर कोई भी नहीं मिला। इसके बाद वारंट अधिकारी वहां से वापस चले गए।

वहीं इस मामले को लेकर बठिंडा जिले के भुच्चो रेंज के डीएसपी भुच्चो रछपाल सिंह ने बताया कि हमारी एसएचओ करमजीत कौर माननीय अदालत और अधिकारियों को गुमराह करके झूठे आरोप लगाकर फंसाना चाहती हैं क्योंकि SHO करमजीत कौर उसके बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आरोपी नशे का आदी है। कब्जे से ड्रग्स और ड्रग मनी बरामद की गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। बता देंकि आदर्श नगर निवासी महिला सिमरन ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को थाना नेहियांवाला पुलिस ने जीदा टोला प्लाजा से हेरोइन व ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस ने उसके बेटे से बरामद ड्रग मनी में से कुछ पैसे वापस करने की बात कहीं थी और कहां था कि वह अदालत के सामने ड्रग मनी मिलने की बात कबूल ना करे।

इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने बेटे से मिलने के लिए कहा तो पुलिस से उसे 10 हजार रुपए की मांग की। जब उसने पैसे नहीं दिए, तो उसे भी थाने में बिठा रखा, जिसका पता चलने पर उसकी मां आज अदालत में पेश हुई और उसे पुलिस द्वारा अवैध हिरासत में रखने की बात अदालत को बताई। जिसके बाद अदालत ने चेकिंग करने के लिए एक वारंट अधिकारी तैनात किया, लेकिन पुलिस को पहले ही पता चलने पर उसे छोड़ दिया गया। उधर, डीएसपी भुच्चो रछपाल सिंह ने कहा कि वारंट अधिकारी ने चेकिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। जिसकी रिपोर्ट वह एडिशन सेशन जज को देंगे।