पंजाब : Tamjara Nights और Egyptian Cafe में पुलिस की रेड, रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज 

पंजाब : Tamjara Nights और Egyptian Cafe में पुलिस की रेड, रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज 

अमृतसर: पुलिस ने डिस्क की आड़ में इल्लीगल शराब परोसने व युवाओं को हुक्का पिलाने वाले 2 रेस्टोरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस इन दोनों रेस्टोरेंट्स के मालिक, मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ तंबाकू व एक्साइज एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। पुलिस ने हुक्के और शराब को जब्त कर लिया है। रणजीत एवेन्यू इजिप्शियन कैफे में रेड के दौरान 10 हुक्के, 10 फ्लेवर्ड और 20 शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। वहीं रेस्टोरेंट के मालिक लॉरेंस रोड निवासी अभिषेक, कठुआ निवासी यशपाल और मैनेजर किशोर चंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं सिविल लाइन में रेड करके पुलिस ने 5 हुक्के, 5 फ्लेवर्ड तंबाकू और 2 बोतलें विस्की की बरामद की हैं। पुलिस ने सुल्तानविंड रोड निवासी गुरिंदर सिंह, रमन कुमार, लविश शर्मा और मैनेजर सैनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसीपी नॉर्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि यह कार्रवाई सिविल लाइन के अंतर्गत आते रेस्टोरेंट तमजारा नाइट्स और रणजीत एवेन्यू में पड़ते इजिप्शियन कैफे के खिलाफ की गई है। जिस समय पुलिस ने इन रेस्टोरेंट्स में रेड की, युवा 'सरेआम हुक्का 'पी रहे थे। इतना ही नहीं, यहां शराब भी परोसी जा रही थी। जांच की गई तो अधिकतर शराब इल्लीगल निकली। यहां युवाओं के अलावा परिवार भी बैठे हुए थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्राहक व परिवार वहां से चले गए।