पंजाब : साइबर क्राइम को रोकने के लिए स्कूली बच्चों को पूलिस कर रही जागरूक, देखें वीडियो 

पंजाब : साइबर क्राइम को रोकने के लिए स्कूली बच्चों को पूलिस कर रही जागरूक, देखें वीडियो 

मोगा : आज-कल बच्चो में मोबाइल का रुझान बहुत बड़ रहा है, और बच्चे कई तरह की एप्स भी डाउनलोड कर रहे है, और कई बार साईबर क्राईम वालों के जाल में फंसकर ठगी का शिकार भी हो जाते है। ईसी कारन बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारियां देने के लिए मोगा के एस.एस.पी. विवेक शील सोनी ने कदम उठाया और बच्चो से साइबर क्राइम के बारे में बात-चीत की ओर उनको इसके बारे में जागरूक किया। 

जानकारी देते हुए सांझ केंद्र के ए.ऐस.आई. ने बलबीर सिंह ने बताया कि आज कल साइबर क्राइम के केस काफी तेज़ी से बढ़ रहें है। जिसको लेकर आज बाघापुराना स्कूल ऑफ अमीनास के बच्चो को साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरुक किया गया और सांझ केन्द्र में होने वाले कामों के प्रति जागरूक किया। वही बच्चो ने कहा के आज हम मोगा एस.एस.पी. दफ्तर में आए ओर यह पर आ कर हमें  काफी जानकारी मिली कि कैसे साइबर क्राइम से बचना है और अगर किसी के साथ अगर कोई घटना घटती है तो उसका समाधान कैसे करना है ।