पंजाबः ई-रिक्शा पर हो रही लूट की वारदातों पर नकेल कसने के लिए एक्शन में आई पुलिस, की ये कार्रवाई, देखें वीडियो

पंजाबः ई-रिक्शा पर हो रही लूट की वारदातों पर नकेल कसने के लिए एक्शन में आई पुलिस, की ये कार्रवाई, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले में कुछ हफ्ते पहले  ई-रिक्शा में यात्रियों को लूटने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अमृतसर पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए ई-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पीड़ितों को उनका सामान लौटाया था। लेकिन अब जिले में ऐसी कई घटनाएं लगातार हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ ई-रिक्शा चालक सवारियों को बैठाकर अनजान रास्तों पर ले जाते हैं और उनसे लूटपाट करते हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब अमृतसर पुलिस एक्शन में आ गई है।

जिसमें अमृतसर पुलिस की ओर से हर ई-रिक्शा पर एक नंबर लगाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी हरपाल सिंह ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा से बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए अमृतसर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यह पहल की गई है। जिसमें प्रत्येक रिक्शे पर एक मोबाइल नंबर और एक पर्सनल नंबर लिखा होगा ताकि अगर कोई यात्री उसमें बैठता है, उसका कोई सामान छूट जाता है या ई-रिक्शा यात्री के साथ कोई गलत हरकत करता है तो यात्री उस नंबर को नोट करके पुलिस को सूचित कर सकता है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।