पंजाबः पुलिस का एक्शन, चैकिंग दौरान कई संदिग्ध किए काबू, देखें वीडियो

पंजाबः पुलिस का एक्शन, चैकिंग दौरान कई संदिग्ध किए काबू, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर में त्योहारों के मौके जिला पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लोक अड्‌डा व अन्य जगहों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। जहां हर आने जाने वाले व्यक्ति की अधिकारियों ने तालाशी ली। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में भी लिया। एसीपी जगरुप कौर बाठ ने कहा कि त्यौहारों को मद्देनजर चैकिंग और औचक रेड अभियान चलाए जा रहे है। जिले में 8 से 10 टीमे अलग-अलग इलाकों में चैकिंग कर रही है। आज 60 से 70 पुलिस कर्मचारियों के साथ बस स्टैंड को चैक किया गया है। सुबह से पुलिस कर्मचारी सादी वर्दी में बस स्टैंड पर तैनात है।

बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों पर हर समय पुलिस कर्मी तैनात है। आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनी हुई। एसीपी बाठ ने कहा कि दीवाली तक लगातार चैकिंग अभियान चलता रहेगा। शहर में करीब 1500 पुलिस कर्मचारी सिर्फ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सड़कों पर तैनात है। सीनियर अधिकारी खुद फील्ड में उतर सर्च ऑपरेशन चलवा रहे है। मुख्य मक्सद सर्च का यह है कि नशा तस्करों को दबोचा जाए। सार्वजनिक स्थलों पर हर समय सुरक्षा कर्मचारियों तो अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।