पंजाबः मारे गए गैंगस्टरों का हुआ संस्कार, परिवार का रो रोककर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

पंजाबः मारे गए गैंगस्टरों का हुआ संस्कार, परिवार का रो रोककर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

लुधियानाः कारोबारी पर गोली चलाने और लूट के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को काबू कर लिया था। वहीं दो गैंगस्ट पुलिस मुठभेड़ में मारे गए है। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दोनों गैंगस्टरों संजू बामण और शुभम गोपी का शुक्रवार को शिवपुरी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान दोनों के पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। वह शव पर लेटकर रोते दिखाई दिए। परिवार के सदस्यों ने कहा कि बेटे गलत संगत में आ गए थे। जिस कारण गैंगस्टरवाद में उन्होंने कदम रखा। संजू के पिता राम कुमार ने कहा कि 10 साल से बेटे को बेखल किया हुआ था। 3 साल से उन्होंने उसका चेहरा तक नहीं देखा था। आज जब उसे देखा तो वह गोलियां से छलनी था। 

वहीं इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि एनकाउंटर के दौरान संजू बामण को 6 गोलियां लगी। छाती और कमर के पास से गोली छू कर भी निकली है। शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान हैं। इसके साथ एनकाउंटर में मारे गए दूसरे गैंगस्टर शुभम गोपी को 2 गोलियां लगी थी। पोस्टमार्टम में यह भी स्पष्ट हुआ है कि बदमाशों से किसी तरह की कोई मारपीट आदि नहीं की गई। क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हुए थे। दो डॉक्टरों की टीम ने SDM पूर्वी विकास हीरा की देखरेख में पोस्टमार्टम किया था। रात 8 बजे तक पोस्टमार्टम चला था।