पंजाबः Kisan Andolan 2.0, JCB लेकर किसान हुए रवाना, देखें वीडियो

पंजाबः Kisan Andolan 2.0, JCB लेकर किसान हुए रवाना, देखें वीडियो

अमृतसरः 13 फरवरी यानी आज गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इसके लिए प्रशासन ने सड़कों पर जाम लगा दिया है। दूसरी ओर किसानों को रोकने के लिए शंभु बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए प्रशासन द्वार बैरिगेड्स लगाकर रास्ते रोक दिए गए है। वहीं अमृतसर में जहां किसान युवा संघर्ष समिति की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉलियों का कारवां निकाला गया है, वहीं एक जेसीपी भी किसान ले जा रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों का रास्ता रोकने के लिए बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए हैं, इसलिए हम उन सड़कों को साफ करने और बैरिकेड्स को किनारे करने के लिए जेसीबी लेकर जा रहे है। इस दौरान कई किसान संगठन अपने साथ जेसीबी जैसी बड़ी मशीनें लेकर आ रहे हैं ताकि शंभू बॉर्डर पर लगे बड़े-बड़े अवरोधों को कल हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार किसान सभी बिल रद्द कराकर और अपनी मांगें पूरी कराकर ही पंजाब लौटेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे किसान नेताओं की केंद्र सरकार के साथ बैठक चल रही है। यदि केंद्र सरकार किसानों के साथ टकराव में है। यदि वे उत्पादन नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें आज किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेनी चाहिए।