पंजाबः G-20 शिखर सम्मेलन से पहले आतंकी पन्नू ने दी धमकी, देखें वीडियो

पंजाबः G-20 शिखर सम्मेलन से पहले आतंकी पन्नू ने दी धमकी, देखें वीडियो

अमृतसर: G-20 शिखर सम्मेलन से पहले अलगाववादी समूह "सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में धमकी देते हुए पन्नू 15-16 मार्च को रेल रोको का आह्वान किया है और खालिस्तान समर्थक नारे लगाए कि 'पंजाब भारत का नहीं' है। आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि आज पंजाब को आजाद करवाने वाले सिंहों ने मक्खू रेलवे स्टेशन पर लाल झंडे लगा दिए हैं।

जो यह संदेश दे रहे हैं कि खालिस्तान समर्थक बैनर मक्खू रेलवे ट्रेकों पर 'जी-20 नेशनज-खालिस्तान में स्वागत है।' उन्होंने नारा लगाया है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। खालिस्तान समर्थक संदेश की फुटेज जारी करते हुए एस.एफ.जे. के प्रमुख गुरपतवंत सिंह ने कहा कि जी-20 डेलीगेटों को दरबार का साहिब का दौरा करना चाहिए। अमृतसर नरसंहार वाली जगह जहां जून 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान भारतीय फौज द्वारा 10,000 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं की बेरहमी से हत्या की गई थी।

वीडियो में आतंकी पन्नू ने पंजाब के लोगों को अपील की कि वह 15-16 मार्च को रेलों में न चढ़े। इस दिन अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और फिरोजपुर रेलवे ट्रेकों को बंद किया जाएगा।  पन्नु ने कहा कि वह शांतमयी ढंग से बंद करवा कर पंजाब को आजाद करवाना चाहते हैं। आतंकी पन्नु ने कहा कि अगर रेलें चलीं तो जी-20 नेशनज के नुमाइंदे देखेंगे कि पंजाब भारतीय हकूमत का गुलाम नही हैं।