पंजाबः 16 फरवरी तक इंटरनेट हुआ बंद, आदेश जारी

पंजाबः 16 फरवरी तक इंटरनेट हुआ बंद, आदेश जारी

संगरूरः किसानों के दिल्ली कूच के चलते जहां हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं, वहीं बताया जा रहा है कि सगंरूर, फतेहगढ़ साहिब जिले और कुछ अन्य इलाकों में भी मोबाइल और ब्रॉडबैंड कंपनियों द्वारा इंटरनेट सेवाएं 16 फरवरी तक बंद कर दी गई हैं। इसके आदेश भी जारी हुए है, जिसमें टैंपरेरी इंटनेट सेवा बंद करने का कहा गया है। आदेशों के मुताबिक हरियाणा से सटे इलाकों में इंटरनेट सेवाएं टैंपरेरी बंद की गई हैं। इसमें पटियाला जिले के शुतराणा, समाना, घनौर, खनूरी, मुनक, लेहरा, सुनाम में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब में भी इंटरनेट बंद किया गया है। इन जिलों के शुतराणा, समाना, घनौर, देवीगढ़, बलवेरा, खनोरी, मूनक, लहरा, सुनाम, चंजली इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दरअसल, पंजाब के संगरूर के सुनाम और फतेहगढ़ साहिब से किसानों का कारवां दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।