पंजाबः सिविल अस्पताल में चूहों की पार्टी के मामले में हयूमन राइट्स कमिश्न ने लिया सुओ मोटो एक्शन

पंजाबः सिविल अस्पताल में चूहों की पार्टी के मामले में हयूमन राइट्स कमिश्न ने लिया सुओ मोटो एक्शन

लुधियाना : सिविल अस्पताल से चूहों के उत्पात की वीडियो वायरल होने के बाद हयूमन राइट्स कमिश्न ने सख्त एक्शन लिया है। प्रिंसिपल हेथ्ल सेक्रेटरी, सिविल सर्जन और डी.सी से कमिश्न ने जल्द रिर्पोट मांगी है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 मई को नियत की है। हयूमन राइट्स ने आदेश जारी किया है कि उनके पास वीडियो आया है।

जिसमें 60 से 80 चूहे मरीजों के आसपास और बेडों के नजदीक घुमते दिख रहे है। चूहे खान-पान की वस्तुओं को मुंह मारते वीडियो में दिख रहे है। इस तरह के हालात होने से मरीजों को गंभीर बीमारियां लगने का डर बना हुआ है। पंजाब स्टेट हयूमन राइट्स कमिश्न के चेयरपर्सन जस्टिस संत प्रकाश ने इस मामले में सूओ मोटो एक्शन लिया।