पंजाबः पूर्व डीएसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किए अरेस्ट वारंट

पंजाबः पूर्व डीएसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किए अरेस्ट वारंट

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के पूर्व डीएसपी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पंजाब पुलिस के एक पूर्व डीएसपी बलविंद्र सिंह सेखों को हाईकोर्ट में बड़ा झटका देते हुए अरेस्ट वारंट जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सीआईए की पुलिस ने सेखों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सेखों द्वारा एक प्रैस कांफ्रेस के दौरान हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया था, जिसके एवज में संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने उक्त ऑर्डर जारी किए हैं।

दरअसल राज्य में बढ़ रहे नशे को लेकर सेखों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है। जिसमें उन्होंने पंजाब के दो पूर्व डीजीपी व अकाली दल सहित कई पार्टियों के नेताओं द्वारा नशा बेचने के आरोप लगाए हैं। सेखों का कहना था कि अदालत की और से इस मामले में एक्शन नहीं लिया जा रहा और पंजाब की जवानी को बर्बाद किया जा रहा है। सेखों ने 12 फरवरी को एक प्रैस कांफ्रेस के दौरान जजों को डुब कर मर जाने की बात कही थी, जिसके चलते आज सेखों खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किए हैं।