पंजाब को जल्द मिलेगा 1760 करोड़ रुपए का फंड, केंद्रिय मंत्री से मुलाकात के बाद बोले सीएम मान

पंजाब को जल्द मिलेगा 1760 करोड़ रुपए का फंड, केंद्रिय मंत्री से मुलाकात के बाद बोले सीएम मान
पंजाब को जल्द मिलेगा 1760 करोड़ रुपए का फंड

चंडीगढ़ : राज्य में पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण आरडीएफ का 1760 करोड़ रुपए बकाया रिलीज करने, धान के लिए बाजारों में पुख्ता इंतजाम करने, एफसीआई और बरदाना सम्बन्धी समस्या को लेकर आज सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। इसकी जानकारी सीएम मान ने ट्वीट कर दी है।

वहीं मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें पंजाब के लिए ग्रामीण विकास कोष के रूप में 1760 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने रुके आरडीएफ को तत्काल जारी करने के अलावा बाकी मांगें भी मान लीं हैं।