पंजाबः सेहत विभाग ने अवैध लिंग जांच करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

पंजाबः सेहत विभाग ने अवैध लिंग जांच करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

संगरूरः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गए गुरुवार को सुनाम के एक घर में बने अस्पताल में छापामारी कर भ्रूण लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उनके साथ लिंग टेस्ट करवाने आए दो लोगों को भी काबू किया गया। टीम ने फर्जी मरीज को 32 हजार रुपये नकद देकर टेस्ट करने के लिए अस्पताल भेजा था। वहां पहले ही दो असली मरीज लिंग टेस्ट करवाने के लिए पहुंचे हुए थे।

मौके पर मौजूद बरनाला के सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह औलख व संगरूर के सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने बताया कि विभाग को लंबे समय से पोर्टेबल मशीन से लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले मलकीत सिंह की तलाश थी। मलकीत मालेरकोटला जिले से संबंधित है। उसके खिलाफ हरियाणा में भी केस दर्ज हैं। वह एक लैबोरेट्री टेक्नीशियन है। वह तीन से चार मरीज एकत्र होने पर ही मशीन लेकर आता था। छापामारी के दौरान टीम करीब पांच घंटे तक अस्पताल की तलाशी लेती रही।

सिविल सर्जन ने बताया कि एक पुराने मरीज से सूचना मिली कि मलकीत सिंह ने मालेरकोटला ने एक घर में बने अस्पताल में लिंग निर्धारण टेस्ट करवाया था, जिसकी संचालिका डा. नीरजा रानी है। उसी घर में भ्रूणहत्या भी होती थी। मलकीत अपनी कार में ही मरीज का टेस्ट करता था। वह लंबे समय से अल्ट्रासाउंड करने वालों के पास काम भी करता था। वहीं से ट्रेनिंग लेकर काले कारोबार को अंजाम दे रहा था। सिविल सर्जन ने बताया कि छापामारी के दौरान अस्पताल में कई अहम सुराग मिले हैं। अस्पताल की संचालिका एक आयुर्वेद की डाक्टर है, जो महिला रोग की माहिर नहीं है।