पंजाबः सरकार की सख्ती, किराएदारों से बिल का पैसा वसूलने वाले मकान मालिकों के लेकर जारी किए आदेश

पंजाबः सरकार की सख्ती, किराएदारों से बिल का पैसा वसूलने वाले मकान मालिकों के लेकर जारी किए आदेश

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा दी जा रही है। अब तक कई ऐसे घर हैं जहां बिजली बिल जीरो आया है। हालांकि ऐसे भी कईं मामले सामने आए हैं जहां मकान मालिक सरकार की इस स्कीम को दरकिनार करते हुए किराएदारों से बिजली बिल वसूल रहे हैं। लेकिन अब सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। जी हां, अगर कोई मकान मालिक किराएदारों बिजल बिल वसूलता हुआ पाया गया तो उसे ही पूरा बिल देना पड़ेगा।

दरअसल हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां मकान मालिक किराएदारों बिजली बिल जीरो आने पर भी वसूली कर रहे हैं। हालांकि नियमों के अनुसार किराएदार मकान मालिक की तरह ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में अब सरकार ने सख्ती कर दी है और अब अगर कोई भी मकान मालिक किराएदार से बिजली वसूलेगा तो उसे पूरा बिजली बिल देना पड़ेगा।

पंजाब सरकार ने महंगी बिजली का बोझ कम करने के लिए एक जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त देने का ऐलान किया था। बता दें कि बिजली का बिल दो माह का इकट्ठा आता है, इसलिए सरकार द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार लोगों को 600 यूनिट मुफ्त मिल रहे हैं। वहीं मुफ्त बिजली बिल के चक्कर में कई लोगों ने घरों में 2-2 मीटर लगा दिए हैं तो कई लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे बिजली की खपत बढ़ी है और बिल में भारी कमी आई है। कई जगह मीटर रीडिंग स्टाफ लगाकर बिल को नियंत्रित किया जा रहा है।

बता दें कि आदेशों के मुताबिक एक घर में पति-पत्नी दूसरा कनेक्शन नहीं ले सकते। पिता अपने पुत्र के नाम तथा पुत्र अपने माता-पिता के नाम स्वघोषणा पत्र देकर दूसरा कनेक्शन प्राप्त कर सकता है। बिजली रेगुलेटरी कमिशन के आदेशानुसार 10 से 15 दिन के अन्दर मीटर लगाया जाना चाहिए।