पंजाबः यात्री से 15.74 लाख का सोना बरामद

पंजाबः यात्री से 15.74 लाख का सोना बरामद

अमृतसरः श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम कमिश्नरेट के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने यात्री से सोना बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दुबई से आए एक यात्री से 15 लाख 74 हजार रुपये कीमत का सोना पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने उक्त सोने को कब्जे में लेने के बाद आरोपी यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 की धारा 110 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कस्टम के एआईयू के प्रवक्ता मुताबिक स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी56 गुरुवार को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची।

इस फ्लाइट के जरिए भारत आए यात्रियों के सामान की चेकिंग शुरू हुई। इस दौरान एक यात्री के चेहरे पर लगातार आ रहे बदलावों को देखते हुए अधिकारियों ने उसे उसके सामान के साथ अन्य यात्रियों से अलग कर लिया। इसके बाद उसके सामान की स्कैनिंग की गई तो अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। फिर इस यात्री की व्यक्तिगत जांच की गई। तब उसके अंडर गारमेंट्स के भीतर एक कैप्सूल बरामद किया गया जिसका कुल भार 385 ग्राम था। जांच में उसमें से 265 ग्राम सोना पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 15 लाख 74 हजार और 630 रुपये आंकी गई है।