पंजाबः बुक स्टोर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख 

पंजाबः बुक स्टोर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख 

कपूरथलाः श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार में एक बुक स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना रात 2:45 बजे की बताई जा रही है। वहीं घटना की मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने पा लिया है। बुक स्टोर के मालिक राजेश कुमार के अनुसार इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार के अनुसार रात लगभग 2.55 बजे उन्हें सूचना मिली कि श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार में स्थित राजेश बुक स्टोर में आग लग गई है।

उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बुक स्टोर में आग लगी है। बुक स्टोर के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि रात लगभग 2:45 बजे उन्हें किसी पड़ोसी टेलर ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। तभी उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी और वह खुद भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने से सारा सामन जलकर राख हो गया।