पंजाबः कुत्ते का आतंक, 5 वर्षीय बच्ची पर हमला कर कई मीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

पंजाबः कुत्ते का आतंक, 5 वर्षीय बच्ची पर हमला कर कई मीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

अबोहरः इनद्रा नगरी में बीती रात खुंखार कुत्ते ने मोहल्ले की 5 साल की बच्ची को बुरी तरह से नोंच दिया। इस घटना में बच्ची घायल हो गई। बच्ची की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के एक लड़के ने बच्ची को छुड़वाया और परिजनों की मदद से अस्पताल भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज कर रात को ही छुटी दे दे गई। जानकारी के अनुसार पांच साल की लडकी चाहत पुत्री पवन कुमार बीती रात करीब आठ बजे घर के बाहर खड़ी थी तो इसी दौरान पडोसी के घर के पास बैठे एक कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया और उसे घसीटते हुए ले गया।

इस हमले में कुत्ते ने बच्ची के बाजू को बुरी तरह से नोंचा। उसका शोर सुनकर पडोस के एक युवक ने बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुडवाया और परिजनों की मदद से उसे सिविल अस्पताल पहुचाया। अस्पताल में कुत्ते काटने के शिकार लोगों को रैबिज के टीके लगाने वाली डा. रितु वधवा ने बताया कि अस्पताल में हर रोज 10 से 15 केस कुत्तों के काटने के के आ रहे है। पिछले साल करीब 2556 मरीज कुत्तों द्वारा काटे जाने के आए थे जबकि इस वर्ष जनवरी माह में ही करीब 264 मरीज कुत्तों द्वारा नोंचने के आ चुके हैं। डा. रितु ने बताया कि रैबिज का टीका बाजार में 350 रुपए का लगता है जो कि सिविल अस्पताल में केवल 10 रुपए में लगाया जाता है।

अगर सरकार द्वारा यह सुविधा उपलब्ध न होती तो अब तक रैबिज की बीमारी विकराल रुप ले सकती थी।  इधर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अश्विनी मिलगानी से बात करने पर उन्होंनें बताया कि निगम द्वारा विगत माह वेटेरनरी विभाग की मदद से कुत्तों को रैबिज के टीके लगाने का अभियान चलाया गया था जो अब करीब एक माह से बंद पडा है क्योंकि भयंकर सर्दी के दौरान वैक्सीन कुत्तों पर सही असर नहीं करती। उन्होंनें बताया कि शहर में करीब 3000 अवारा कुत्ते हैँ जिनमें से 700 कुत्तों को पकडकर उनका टीकाकरण किया जा चुका है और बाकी रहते कुत्तों को भी शीघ्र कवर कर लिया जाएगा ताकि इनके काटने से व्यकित में रैबिज की बीमारी न पनपे।