पंजाबः कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को लेकर कोर्ट का आया फैसला, देखें वीडियो

पंजाबः कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को लेकर कोर्ट का आया फैसला, देखें वीडियो

संगरूरः पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा व उनके जीजा राजिदंर दीपा के बीच चल रहे घरेलू झगड़े के मामले में 2 वर्ष की सुनाई गई सजा पर डाली गई अपील पर अमन अरोड़ा को संगरूर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आज कोर्ट में सुनवाई के बाद माननीय जज ने अमन अरोड़ा को बड़ी राहत देते हुए सजा पर स्टे लगा दी है।

बता देंकि इससे पहले संगरूर कोर्ट की तरफ से कनविक्शन स्टे अमन अरोड़ो को मिली थी। जो कि आज 31 जनवरी तक ही थी। लेकन आज 31 जनवरी को संगरूर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए स्टे लगा दी है।बता दें कि 21 दिसंबर सुनाम कोर्ट ने अमन अरोड़ा को 2 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। जिसकी अपील उन्होंने संगरूर कोर्ट में की थी। विगत ही हाईकोर्ट के वकीलों ने मामले पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बहस की। जिसका फैसला माननीय जज ने रिजर्व रख लिया था। अब अमन अरोड़ा को 31 जनवरी तक स्टे दे दी थी।