पंजाबः कांग्रेस ने इन नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी, 4 सासंदों को नहीं किया शामिल, देखें लिस्ट

पंजाबः कांग्रेस ने इन नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी, 4 सासंदों को नहीं किया शामिल, देखें लिस्ट

चंडीगढ़ः आगामी लोकसभा चुनाव को कांग्रेस ने इलेक्शन गठित कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे मंजूरी दे दी है। कमेटी पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की अुगवाई में कमेटी बनाई गई है। वहीं, पार्टी से अलग चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को कमेटी में जगह मिली है। इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के वर्किंग भारत भूषण आशू, सांसद मनीष तिवारी व रवनीत सिंह बिट्टू समेत 27 नेताओं को जगह दी गई। जबकि कुछ नेताओं और पूर्व सांसदों को इसमें जगह नहीं दी गई है। कांग्रेसी नेताओं की माने तो उन्हें अन्य समितियों में फिट किया जाना है।

इलेक्शन कमेटी में कुछ सीनियर नेताओं को जगह नहीं मिली है, जबकि उनके एरिया के अन्य नेताओं को जगह दी गई। अमृतसर संसदीय क्षेत्र के तीन नेता कमेटी शामिल किए गए हैं, जबकि कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला कमेटी में शामिल नहीं किए गए हैं। इसी तरह खड्‌डूर साहिब संसदीय सीट पर दो नेताओं को जगह दी गई है। लेकिन सांसद जसबीर डिंपा कमेटी में शामिल नहीं है। वहीं, फरीदकोट के सांसद मोहम्मद सादिक और फतेहगढ़ के सांसद अमर सिंह भी कमेटी में शामिल नहीं है।

कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है। पहले पंजाब में नए पार्टी इंचार्ज देवेंद्र यादव लगाए गए। इसके साथ ही चुनाव वॉर रूम व कमेटियां गठित की गई। वहीं, अब पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह व इंचार्ज देवेंद्र यादव 6 संसदीय हलकों में जाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे है। लोकसभा हलकों के लिए नए चेहरों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा पार्टी रूठे लोगों को भी मनाने में लगी है। जबकि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कुछ लोगों की छुट्टी भी की है।