पंजाबः स्कूटी की डिग्गी से 4 लाख चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः स्कूटी की डिग्गी से 4 लाख चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः शिवपुरी रोड़ में स्कूटी की डिग्गी से 4 लाख रुपए चोरी करने की वीडियो सामने आई थी। इस मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पुलिस को डेढ़ लाख रुपए और एक्टिवा बरामद की है। इस मामले में थाना 4 की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि आरोपियों ने जल्द अमीर होने के लालच में वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 19 अक्टूबर को घटना को अंजाम दिया था, जब पीड़ित गगन अग्रवाल एचडीएफसी बैंक, सुंदर नगर शाखा से एक चेक का कैश करवा कर अपनी ज्यूपिटर स्कूटर की डिग्गी में रखने जा रहे थे तो वह 10,000 रुपये निकालने के लिए शिवपुरी के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में चले गए। जैसे ही वह टीएम के अंदर गया तो आरोपियों ने स्कूटी की डिग्गी से 4 लाख रुपये चुराए और मौके से फरार हो गए। इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों से डेढ़ लाख रुपये की रकम बरामद की है। जबकि एक आरोपी जुए में डेढ़ लाख रुपये हार गया था। जिसने अपने पिता को एक लाख रुपये की रकम दी थी और पुलिस ने उसे भी मामले में नामजद किया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है।