पंजाब: व्हीकल चोर गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब: व्हीकल चोर गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसर : कई दिनों से लगातार वाहन चोरी की कई वारदातें सामने आ रही थी। इन वाहनों को विशेष रूप से छोटे वाहन माना जाता था। वहीं अब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने व्हीकल चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो कि रात में चोरियां करते थे और दिन में उनका पुर्जा-पुर्जा करके बेचते थे। पुलिस ने 18 व्हीकल के पार्ट, एक होंडा सिटी कार ओर दो छोटे हाथी और गैस कटर के साथ 8 आरोपियों को पकड़ा गया और 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्हीकल चोर गिरोह को काबू किया है। जिन्होंने पिछले एक महीने में 18 गाड़ियों की चोरी किया और अपने गोदाम में डिस्मेंटल करके उन्हें आगे बेचा था। पुलिस के मुताबिक चोर पहले दिन में अलग अलग इलाकों में रेकी करते थे फिर रात में चोरियां करते थे और फिर अगले दिन उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे। पकड़े हुए आरोपी स्क्रैप डीलर, डेटिंग पेंटिंग के माहिर और मैकेनिक हैं।

यह गिरोह अमृतसर, अमृतसर रूरल और तरनतारन में एक्टिव है। पुलिस की ओर से गोदामों पर छापा मारा गया और अलग अलग गाड़ियों के पुर्जे बरामद किए गए हैं। स्क्रैप डीलर्स को भी काबू किया गया है। पुलिस के मुताबिक उन्होंने गोदाम के मालिक को बता रखा था कि वो लोन की डिफॉल्टर गाड़ियों को रिकवर करके डिस्मेंटल करते हैं जिससे उन पर किसी को शक नहीं होता था।