पंजाबः ट्रक में 25 क्विंटल गौ-मांस सहित 2 तस्कर काबू

पंजाबः ट्रक में 25 क्विंटल गौ-मांस सहित 2 तस्कर काबू

राजपुराः पंजाब में गाय की तस्करी करने वाले लोगों और गाय के मांस की तस्करी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए गौ रक्षा दल ने अपनी जान हथेली पर रख दी है। डीएसपी सदर थाना राजपुरा के जश्न दीप सिंह मान ने पत्रकारों को इन तस्करों के बारे में जानकारी दी। राजपुरा गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार को सूचना मिली कि दिल्ली से आ रहा एक ट्रक जम्मू जा रहा है और उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद बसंत चौकी प्रभारी दविंदर सिंह और पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी की। दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान जब गाड़ी को रोका गया तो तस्करों ने मीट के डिब्बों के नीचे 25 क्विंटल गौ तस्करी का सामान रखा था, जिसे अलग-अलग बक्सों में पैक किया गया था। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई।
चौकी राजपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कर गौ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस द्वारा रिमांड हासिल किया जाएगा। गौ रक्षा दल के सतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गोमांस तस्कर ट्रकों में गोमांस ले जा रहे हैं। हमने बसंत चौकी की मदद से तस्करों को पकड़कर सौंप दिया है।'