पंजाब: निहंग की हत्‍या में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किए अहम खुलासे

पंजाब: निहंग की हत्‍या में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किए अहम खुलासे

श्री मुक्तसर साहिबः गिद्दड़बाहा में निहंग सिंह की हत्या के मामले पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह निवासी ढाणी खूंटियां वाली फकरसर व बलजीत सिंह उर्फ बाबी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल लोहे की राड व एक बाइक बरामद की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने हत्या का कारण शराब के नशे में आरोपियों की निहंग सिंह के साथ किसी बात को लेकर हुई बहसबाजी बताया है। प्रेस वार्ता में एसएसपी मीना ने बताया कि मंगलवार की देर रात को गिद्दड़बाहा के मलोट रोड पर तंबू गाड़ कर लंगर की सेवा कर रहे एक निहंग सिंह का लोहे की रॉड सिर पर मारकर 2 लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना गिद्दड़बाहा में मृतक जसवीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी हुसनर की पत्नी राज कौर के बयानों पर दो अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें डीएसपी गिद्दड़बाहा जसबीर सिंह पन्नू, डीएसपी अमरीक सिंह, थाना गिद्दड़बाहा प्रभारी नवप्रीत सिंह, थाना कोटभाई के प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, सीआइए इंचार्ज गुरविंदर सिंह की ड्यूटी लगाई गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से 12 घंटों में आरोपियों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने वारदात शराब के नशे में निहंग सिंह से अचानक हुई बहसबाजी के चलते की है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा। हिरासत में पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आरोपी बलजीत सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट व धारा 457,380 के पहले ही केस चल रहे हैं।