पंजाब : नशा छुड़ाने की दवाई ही बनी नशा, देखें वीडियो

पंजाब : नशा छुड़ाने की दवाई ही बनी नशा, देखें वीडियो

अमृतसर : पंजाब में नशा और चोरी की वारदातें आए दिन सामने आती रहती है। कई बार सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया है। सरकार की ओर से नशा छुड़ाए केंद्रों से जिस गोली को दवाई के रूप की दिया जाता है। इसी से अब युवक डोज पूरी कर रहे हैं। अमृतसर के वेरका इलाके में देर रात नशे को लेकर हंगामा हो गया। जब लोगों ने पुलिस बुलाई और नशेड़ियों को भगाया। वेरका स्थित खाली प्लॉट में देर रात इंजेक्शन लगा रहे थे जिसे देखकर भारतीय मूल निवासी मुक्ति मोर्चे के यूथ विंग चेयरमैन अमन मूल निवासी ने पहले वीडियो बनाई फिर पुलिस को इत्लाह दी। पुलिस की गाड़ी आते ही सब युवक फरार हो गए। अमन ने बताया की वो दोपहर को भी इस एरिया में आए थे तो युवक इंजेक्शन करते हुए दिखे थे।

फिर रात को जब फिर से किसी काम से आए तो तकरीबन 35-40 युवक पैंट के अंदर इंजेक्शन लगा रहे थे। उन्होंने थाना वेरका की पुलिस को सूचना दी और फिर मौके पर पुलिस पार्टी पहुंचीं। जिसे देखकर कुछ युवक फरार हो गए 20 से 25 युवकों को पकड़ा गया। थाना वेरका के एसएचओ सरबजीत सिंह के मुताबिक उन्होंने जानकारी मिलने के तुरंत बाद कार्यवाई की और 20 से 25 युवकों को हिरासत में लिया। कुछ युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जबकि कुछ को हिरासत में रखा गया है उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें सारी जानकारी मिली है और अब जल्दी ही इलाके से नशेड़ियों का सफाया किया जायेगा। उनकी तरफ से नशा छुड़ाए केंद्र से भी कहा गया है कि गोलियों को उन्हें वहीं पर खिलाया जाए।

वेरका इलाका निवासियों ने बताया की युवकों को नशा चुनाव केंद्र में नशा छुड़ाने के लिए गोली दी जाती है। पहले यह गोली उनको वहीं पर खिलाई जाती थी लेकिन अब उन्हें साथ दी जाती है जिसे वह यहां लाकर पानी में घोलकर इंजेक्शन में भरते हैं और फिर उसका नशा करते हैं।इलाका निवासियों के मुताबिक कई बार युवकों को रोका गया लेकिन आगे से वह झगड़ा शुरू कर देते जिसके बाद अब उन्हें रोका नहीं जाता। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसे युवकों को रोका जा सके। इससे उनके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।