हरोली बीडीओ के पक्ष में उतरे प्रधान

हरोली बीडीओ के पक्ष में उतरे प्रधान
विभागीय तरीके से गांव में मांगे कार्य 
ऊना/सुशील पंडित: विकासखंड हरोली की ग्राम पंचायत खड्ड का  विवाद गहराता जा रहा है । आरोप प्रत्यारोपो के बीच क्षेत्र की बिभिन्न ग्राम  पंचायत प्रधानो ने बीडीओ हरोली मुकेश ठाकुर की कार्य प्रणाली  के हक में हुंकार भरी है। और कार्य शैली को पारदर्शी  करार दिया है। ग्राम पंचायत बाथु, धर्मपुर, भदोड़ी, दुलेहड़, कांगड़, भंडियारा, हीरा नगर, गोंदपुर जयचंद, हरोली, सेंसोवाल आदि के पंचायत   प्रधानों  ने  बीडीओ हरोली मुकेश ठाकुर के कार्यकाल  को सही बताया है। विकास को  हर पंचायत में संतुलित कहा है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर नीला झंडा फहराने की शिकायत बीडीओ हरोली से की थी। जिसकी जांच होनी चाहिए। उधर ग्राम पंचायत खड्ड के गौशाला प्रघान कमल चंद व अन्य सदस्यों ने एसडीएम हरोली व बीडीओ हरौली को ज्ञापन सौंपकर गौशाला के निर्माण कार्य व अन्य कार्यों को नियमो के अनुरूप बताया है। उन्होंने भविष्य में भी कार्य विभागीय तौर पर करवाने का आग्रह किया है। बता दें ग्राम पंचायत में इन दिनों एक दूसरे के विरुद्ध शिकायते की जा रही है, जिनकी जांच जारी है।