24 राज्यों के खिलाड़ी 12  को आएंगे थानाकलां :आर्य 

24 राज्यों के खिलाड़ी 12  को आएंगे थानाकलां :आर्य 

थानाकलां स्कूल में होगी अंडर-19 राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप,विभिन्न राज्यों के 650 खिलाड़ी लेंगे भाग

ऊना (11मई) सुशील पंडित: अंडर-19 राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका  इस बार हिमाचल प्रदेश को मिला है। पहली ही दफा होगा कि कोई  राष्ट्र स्तरीय खेल देवभूमि के थानाकलां में होने जा रहा है।  इसमें  ओपनिंग समारोह क़े मुख्य अतिथि  अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी  अजय ठाकुर, विशिष्ट अतिथि  जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा होंगे. जिला ऊना के थानाकलां में 12 मई से शुरू होने जा रही इस नैशनल चैंपियनशिन में देश के 24  राज्यों के  एसोसिएशन ने अपनी आने की कोनफार्मेशन दी है । जानकारी देते हुए  थ्रोबॉल एसोसिएशन के सचिव - जोगिंद्र देव आर्य ने बताया कि थ्रो बॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हिमाचल थ्रो बॉल एसोसिएशन के सौजन्य से अंडर-19 जूनियर थ्रो बॉल नैशनल चैंपियनशिन का शुभारंभ 12 मई से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में होने जा रहा है। इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश थ्रोबॉल एसोसिएशन ने तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं।
खिलाडिय़ों के देवभूमि में पहुँचने से लेकर उनके खान-पान और रहने तक की व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्र स्तरीय  थ्रोबॉल प्रतियोगता में अन्तराष्ट्रीय थ्रो बॉल फेडरेशन के सदस्य  नेपाल से अब्दुल खान, नेपाल से गणेश गोपाली भी थानाकला आएंगे।हिमाचल थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव जोगिंद्र देव आर्य ने कहा कि तीन दिवसीय थ्रोबॉल चैंपियन शिप में फेडरेशन के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले मेहमान खिलाडिय़ों व पदाधिकारियों के लिए पहाड़ी धाम का भी विशेष इंतजाम किया गया गया है।
इस नेशनल थ्रोबॉल चैंपियन शिप में झारखंड, कश्मीर, महाराष्ट्र, बेस्ट बंगाल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, त्रिपुरा, गुजरात, दीप एन्ड दमन, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उडीसा , पांडुचेरी।