रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधारोपण करवाया

रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधारोपण करवाया

ऊना/सुशील पंडित: रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधारोपण करवाया गया। इस मौके पर वन मंडल ऊना से डिप्टी रेंजर राजेश कुमार और वनरक्षक पिंकी रानी, कुलदीप कुमार के साथ पहुंचे और बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारी प्रदान की। वहीं वन विभाग से डिप्टी रेंजर राजेश कुमार ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पर्यावरण संबंधी व प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वृक्षों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रण दिलवाया कि वह अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करेंगे। वहीं रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन बलदेव कृष्ण शर्मा व प्रिंसिपल रजनी बाला ने बच्चों को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताए गए पर्यावरण संबंधी विषयों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।