कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य ,देवेंद्र भुट्टो को बड़ी बढ़त से जिताए जनता:अमित शाह

कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य ,देवेंद्र भुट्टो को बड़ी बढ़त से जिताए जनता:अमित शाह
उना के अम्ब जनसभा में बोले गृह मंत्री,कर्मठ ऊर्जावान ईमानदार और समाज सेवी हैं दोनों 
ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो व गगरेट विस से चैतन्य शर्मा समाज सेवी ऊर्जावान ईमानदार और कर्मठ होने के साथ साथ जन सेवक भी हैं। इसलिए कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो को कुटलैहड़ विस व गगरेट से चैतन्य शर्मा को क्षेत्र की जनता का एक एक बोट मिलना चाहिए। जिससे जीत इतनी बड़ी हो कि विपक्षी दलों की आंखे उनकी हार खोल दें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिला उना के अम्ब में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 9 विधायक सत्ता सरकार और विधायक की कुर्सी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और यह वह नव रत्न हैं जिन्होंने श्री राम विरोधी राज्य सभा के कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़कर भाजपा प्रत्याशी को बोट किया था।

अमित शाह ने कहा कि अब हमारा दायित्व है कि हम श्री राम भक्त देवेंद्र भुट्टो व चैतन्य शर्मा को भारी मतों से जिताकर श्री राम जी के प्रति अपना ऋण उतारे। अमित शाह ने कहा कि कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो,गगरेट से चैतन्य शर्मा ,बड़सर इंद्रदत्त लखनपाल ,सुजानपुर से राजेंद्र राणा को भी हमीरपुर लोकसभा की जनता भारी बढ़त से जिताकर डां राजीव बिंदल की झोली में डालें। अमित शाह ने सुक्खू सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू सरकार दस गारंटियों को लेकर सत्ता में आई है। लेकिन अभी तक सुक्खू सरकार एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है। न महिलाओं के 1500 रुपए प्रति माह मिले न 300 यूनिट बिजली फ्री मिली न ही सौ रुपए किलो दूध किसानों से खरीदा है।

जब कांग्रेस का नाम ही झूठ की गारंटी है तो फिर सुक्खू सरकार से इससे बड़ी और क्या उपेक्षा हो सकती है। अमित शाह ने कहा कि हिमाचल की जनता हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के साथ छ विधान सभा के उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं। आगे किस प्रकार राज्य में विकास की रफ्तार वाली सरकार होगी यह जनता के साथ तय करेंगे। शाह ने कहा मंच से कुटलैहड़ के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो व चैतन्य शर्मा का तीन बार नाम लेकर जनता से भारी बहुत और भाजपा के पक्ष में एक एक बोट डालने की जनता से अपील की और देवेंद्र कुमार भुट्टो को हर बार जी शब्द लगाकर श्री राम जी का भक्त करार दिया।