सवारियों से भरी PRTC की बस हुई हादसाग्रस्त, मची चीख पुकार

सवारियों से भरी PRTC की बस हुई हादसाग्रस्त, मची चीख पुकार

मानसाः पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आज सुबह मुकेरियां में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर खड़ी ट्राली में टक्कर होने से 4 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। वहीं अब मानसा के पीआरटीसी डिपू बुढलाडा की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा अंबाला-राजपुरा सड़क पर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण आज सुबह अम्बाला-राजपुरा रोड पर हुए सड़क हादसे में जिला मानसा की पीआरटीसी डिपो बुढलाडा की बस खड़े टिप्पर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हालांकि इस घटना के दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर को कुछ चोटें आईं है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बस के कंडक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि उनकी बस हरिद्वारा से बुढलाडा रूट के जरिए अंबाला से पटियाला आ रही थी। इस दौरान राजपुरा नजदीक घने कोहरे के उनकी बस की टक्कर बड़े टिप्पर के साथ हो गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सवारियां हादसे में सुरक्षित है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।