बंगाणा के तहत जमसानी माता मंदिर में पांचवें रक्तदान शिविर  का आयोजन

बंगाणा के तहत जमसानी माता मंदिर में पांचवें रक्तदान शिविर  का आयोजन

बंगाणा के तहत जमसानी माता मंदिर में पांचवें रक्तदान शिविर  का आयोजन

हिमाचल हेल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा 103 यूनिट रक्त एकत्रित किया

ऊना/सुशील पंडित :विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष पर बुधवार को ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के तहत जमसानी माता मंदिर में पांचवें रक्तदान शिविर  का आयोजन हिमाचल हेल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा करवाया गया। जिसमें 103 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।  आपको बता दें कि हिमाचल हेल्पिंग हैंड्स संस्था पिछले काफ़ी सालों से समाजसेवा कर रही है। संस्था समय समय पर जरूरतमंद परिवारों तक हर संभव सहायता पहुंचाती रहती है जैसे अस्पतालों में रक्त मुहैया करवाना, गरीब बच्चों की सहायता करना, गरीब परिवारों की सहायता करना आदि। 
हिमाचल हेल्पिंग हैंड्स संस्था के संस्थापक नीरज ठाकुर ने शिविर में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया। खासकर युवाओं का जिहोंने पहली बार रक्त दान किया। नीरज ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया भी युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जाने से बचे, और हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करे। वहीं नीरज ठाकुर ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि "वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।" नीरज ने बताया कि संस्था पिछले पांच वर्षों से हर वर्ष विश्व रक्तदान दिवस के उपल्क्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। 
इस मौके पर नीरज ठाकुर संस्थापक, सुमित शर्मा अध्यक्ष, मोहित शर्मा उपाध्यक्ष, रोहित धीमान सचिव, अनमोल शर्मा कोषाध्यक्ष, अनिल कौशल ज्वाली ब्लॉक अध्यक्ष, मनीष बाधवा जिला अध्यक्ष ऊना,नवीन कौंडल अध्यक्ष चिंतपूर्णी, अरुण कुमार कार्यकारी सदस्य,रोहित राणा कार्यकारी सदस्य, गोपाल चंद कार्यकारी सदस्य, विशाल राणा कार्यकारी सदस्य, कुश भरमीता कार्यकारी सदस्य, विकास राणा कार्यकारी सदस्य, अंकित मान कार्यकारी सदस्य, कर्ण ठाकुर कार्यकारी सदस्य, विनय मेहता कार्यकारी सदस्य, वलविन्द्र राणा कार्यकारी सदस्य, अनीश शर्मा कार्यकारी सदस्य, कृष्ण शर्मा कार्यकारी सदस्य, अर्णव बैंस कार्यकारी सदस्य व स्थानीय समाजसेवक और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की टीम मौजूद रहे।