राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में महाविद्यालय की "राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई" एनसीसी तथा रोबर्स एवं रेंजर्स के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन शैली विषय पर "पोस्टर मेकिंग" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 32 प्रतिभागियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत थीम पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव विषय पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। इसके साथ "प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ" संदेश के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई जो महाविद्यालय से लेकर ऊना बाजार तक निकाली गई तथा महाविद्यालय में आकर संपन्न हुई। महाविद्यालय के "पर्यावरण विज्ञान" विषय के प्रोफेसर डॉ वरुण धीमान ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान दिया। इसके साथ- साथ मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार ने भी सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों में डॉक्टर सुमीक्षा, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ रुचि शर्मा, डॉ शाम सिंह बैंस, डॉ मोनिका खन्ना, डॉ प्रोमिला, डॉ रंजू बनोटा, डॉ वरुण धीमान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 90 छात्रों ने भाग लिया।