गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर 7 नवंबर को होगा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर 7 नवंबर को होगा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

गुरु नानक मिशन संस्था की बैठक का आयोजन 

ऊना/सुशील पंडित: गुरु नानक मिशन संस्था की बैठक आयोजन रविवार को गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर गांव हीरां थड़ा तहसील हरोली जिला ऊना किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह  बेदी  ने की। बैठक में आगामी 8 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन तथा अन्य कार्याक्रमों के बारे में रूपरेखा तैयार की गई।

जानकारी देते हुए बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने कहा की हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस 8 नवंबर को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया की इस अवसर पर 7 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातकाल गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह बहादुर से प्रारंभ हो करधुगा, कुंगडत, ललडी, नंगल खुर्द, टाहलीवाल, संतोषगढ़, सनोली, बीनेवाल, ढाडा, रायपुर सहोड़ा, मेहतपुर, देहलां, बहडाला, रक्कड़, ऊना पहुँच कर किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी में समाप्त होगा।

उन्होंने बताया की नगर कीर्तन के दौरान गतका अखाड़ा के वीर जोधा पुरतं युद्ध की कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया की 8 नवंबर को जिला सत्रीय कार्याक्रम  बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी जी के मार्गदर्शन में किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संगत से अपील की वह कार्याक्रम में बढ़- चढ़  कर भाग लेकर गुरु की खुशिया प्राप्त करें जी।

इस अवसर पर गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह सनोली, करनैल सिंह, हिमाचल सिख फेडरेशन के अध्यक्ष गुरमेज सिंह पुबोवाल, गोपाल सिंह बालीवाल, डा. हरभजन सिंह, परमजीत सिंह कुरियाला, सुखवंत सिंह, अर्जन सिंह, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह प्रधान बिलना, केसर सिंह, कश्मीर सिंह, राजविंदर कौर, हरदीप सिंह, तलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, बलबीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।