ओल्ड पेंशन मिलने पर फायर बिग्रेड ऊना में जश्न का माहौल, लड्डू बांटकर मनाई खुशी

ओल्ड पेंशन मिलने पर फायर बिग्रेड ऊना में जश्न का माहौल, लड्डू बांटकर मनाई खुशी

ऊना/सुशील पंडित : प्रदेश में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की घोषणा होते ही ऊना जिला के फायर बिग्रेड कर्मचारी चहक उठे हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू ने ओल्ड पेंशन देने का ऐलान किया है वैसे ही कर्मचारी खुशी से झूम उठे। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी खुशी का ईजहार करते हुए लड्डू भी बांटे। वहीं फायर बिग्रेड यूनियन के जिला प्रधान मुकेश जसवाल ने सरकार से कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने के लिए धन्यावाद किया है व सभी कर्मचारियों को पेंशन देने का भी आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि लोहड़ी के शुभ पर्व पर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की सौगात दी गई है, जिसके लिए वे सरकार के हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को पेंशन में नौकरी की सेवा अवधि को ना देखा जाए और सभी सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए।