नरेंद्र मोदी देश की जरूरत, सनातन विरोधियों को नकारेगी जनता : वीरेंद्र कंवर

नरेंद्र मोदी देश की जरूरत, सनातन विरोधियों को नकारेगी जनता : वीरेंद्र कंवर
I.N.D.I.A के घमण्डिया ठगबंधन का हिन्दू सभ्यता को मिटाने का प्रयास होगा विफल
ऊना/सुशील पंडित: मंगलवार को पूर्व मंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धमान्द्री, ढठवाड़ा, नंगल सलांगड़ी, अजनोली, बरनोह, डंगोली व समूरकलां में "मेरी माटी, मेरा अभिमान" कार्यक्रम के तहत शिरकत की। पूर्व मंत्री ने इस दौरान इस अभियान पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को हमारे वीर सेनानियों व महान विभूतियों के बलिदान से अवगत करवाना है जिनके अथक प्रयासों से हमें आजादी मिली थी और जिनकी निष्ठा से हम स्वतन्त्र होकर रहते हैं।
हमारे वीर सैनिक हर समय हमारे देश की सीमाओं पर डटकर हमारी सुरक्षा को पुख्ता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के वीरों को जिस प्रकार याद किया जा रहा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशप्रेम का एक उदाहरण है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि वे देश की जरूरत हैं। साथ ही वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में पहले घमण्डिया ठगबंधन ने सनातन के विरुद्ध बयान देकर हिन्दू सभ्यता पर जो प्रहार किया है वही उनको जड़ से उखाड़ फेंकेगा।
उन्होंने कहा कि इस घमण्डिया गठबंधन की ऐसी बयानबाजी देखकर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी मूकदर्शक बने हुए हैं जो उनके सनातन विरोधी मंशा को दर्शाता है।
कंवर ने कहा “ इतिहास गवाह है कि सनातन और हिंदू सभ्यता को मिटाने की कोशिश मुग़लों और अंग्रेजों ने आज से नहीं सदियों से की है, लेकिन सनातन सत्य है,शाश्वत है,अजर है, अमर है। सनातन को लेकर जैसी टिप्पणी आजकल घमंडिया गठबंधन के नेता कर रहे हैं ईश्वर से यह कामना करता हूँ कि इन घमंडिया गठबंधन के नेताओं का अहंकार और घमंड थोड़ा कम करे इनकी सोच में थोड़ा सुधार कर दे, थोड़ी सद्बुद्धि दे दे, क्योंकि इनका अहंकार और घमंड इनको इतने निचले स्तर के बयान देने पर मजबूर करता है कि वह सनातन धर्म को मिटाने की बात करते हैं। 
जो ये हिन्दू धर्म को और सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं, ये देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। लेकिन एक बात मैं स्पष्ट कर दूँ कि 'सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान'