पेखुबेला मे एन सी सी कैडेटों ने सीखे आपदा  से लड़ने का गुर

पेखुबेला मे एन सी सी कैडेटों ने सीखे आपदा  से लड़ने का गुर
ऊना/सुशील पंडित: जवाहर  नवोदय विद्यालय  पेखूबेला में शुरू हुए एनसीसी कैंप में अग्निशमन विभाग व होमगार्ड वाहिनी के जवानों ने संयुक्त तौर पर  मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मौके पर होमगार्ड वाहिनी अधिकारी धीरज शर्मा , ऊना के कंपनी कमांडर अवतार सिंह, अग्निशमन विभाग से लीडिंग फायरमैन राज कुमार पर आधारित टीमों  ने कैडेट्स को आपदा से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  जवानों ने मॉक ड्रिल करके आपदा की स्थिति अपने आप का बचाव करते हुए अन्य लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बारे में प्रेक्टिकल करके दिखाया गया । आग बुझाने के तरीके बताए गए ।  वताया गया की आपदा के समय अपना बचाव करते हुए अन्य लोगों की अनमोल जानों को बचाने का जिम्मा हम सभी का होता है। वाहिनीं  अधिकारी धीरज शर्मा ने  कहा कि हम तो चाहते हैं कि आपदा घटित ही ना हो लेकिन यदि घटित होती है तो ऐसी स्थिति में हमें अपनी आत्मरक्षा करने व जान माल को बचाने का हूनर  होना सबके लिए  जरूरी है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को आपदा की स्थिति से निपटने के विभिन्न उदाहरण देकर टिप्स दिए। कम्पनी कमांडर अवतार सिंह ने  शिवर मे एनसीसी कैडेट्स को आपदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी ओर आपातकालीन सेवाओं के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। लीडिंग फायरमैन राज कुमार ने आग के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर एनसीसी के ऑफिसर अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।