खेलते-खेलते शख्स को आया हार्ट आटैक, हुई मौत

खेलते-खेलते शख्स को आया हार्ट आटैक, हुई मौत

राजकोटः गुजरात से एक हैरान करने वाली खबर  सामने आ रही है जहां पर  क्रिकेट खेल रहे शख्स की हार्ट आटैक होने से मौत हो गई। उसे अटैक आने के फौरन बाद ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। क्रिकेट खेलते समय जिसकी मौत हुई उसका नाम मयूर मकवाना बताया गया है। देश में आए दिन हार्ट आटैक की घटनाओं में तेज़ी देखी जा रही है। युवाओं की दिल का दौरा पड़ने से हो रही मौतें चिंता का सबब बन रही हैं।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय मयूर मकवाणा राजकोट के रेसकोर्स मैदान पर रविवार को छुट्टी के कारण दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। फील्डिंग के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे ग्राउंड पर गिर पड़े। दोस्तों ने उन्हें तुरंत पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मयूर मकवाना के परिजनों ने बताया है कि मयूर सुबह क्रिकेट खेलने गया था. वहां उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वे गिर पड़े। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वह हर रविवार को क्रिकेट खेलने जाते थे।